आजमगढ़: दिल्ली से भटक कर जिले में पहुंची बालिका हुई परिजनों के हवाले

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर दो दिन पूर्व दिल्ली से भटक कर जिले में पहुंची बालिका को पुलिस विभाग के महिला हेल्प डेस्क की सुपुर्दगी में रखा गया। सूचना मिलने पर मंगलवार को जिले में पहुंचे उसके परिजनों को पुलिस ने आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद उनकी सुपुर्दगी में दे दिया। सिधारी पुलिस के इस कृत्य की सर्वत्र सराहना हो रही है।
बताते हैं कि बीते रविवार को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर भटकती मिली किशोरवय बालिका को राजकीय रेलवे पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया। रेलवे थाना प्रभारी द्वारा इसकी जानकारी सिधारी थाने को दी गई। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने अपने थाने पर बनाए गए महिला हेल्प डेस्क की सुपुर्दगी में बालिका को रखा और उसके परिजनों के बारे में पता लगाने का प्रयास शुरू हुआ। सिधारी थाने पर तैनात महिला आरक्षी पूनम मौर्य की मेहनत रंग लाई और पूछताछ के दौरान मंदबुद्धि लड़की ने अपना नाम व पता पुलिस को बताया। पुलिस ने बताए गए पते का तस्दीक करने के लिए दिल्ली पुलिस संपर्क साधा। दिल्ली पुलिस के सहयोग से बालिका के परिजनों को जानकारी दी गई। मंगलवार को बालिका का पिता हीरालाल अहिरवार अन्य लोगों के साथ सिधारी थाने पर पहुंचा। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद बालिका को परिजनों के हवाले कर दिया। भटकी मिली बालिका ममता चौधरी पुत्री हरीलाल अहिरवार दिल्ली के सरिता विहार मदनपुर खादर जेजे कालोनी की रहने वाली बताई गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)