आजमगढ़: उच्च शिक्षा में मुक्त शिक्षा अति आवश्यक-प्रो० सीमा सिंह

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। समाज मे उच्च शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए तथा उच्च शिक्षितों का प्रतिशत बढाने के लिए मुक्त शिक्षा अति आवश्यक है। उक्त बातें शहर के शिब्ली पीजी कालेज में शनिवार को आयोजित अध्ययन केन्द्र समन्वयकों की एक दिवसीय कार्यशाला में उ०प्र० राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज की कुलपति प्रो० सीमा सिंह ने कही।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होनें उच्च शिक्षा में नामांकन बढ़ाने के लिए समस्त अध्ययन केन्द्र समन्वयकों व प्राचार्य से आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि उ० प्र० राजर्षि ठण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में मात्र एक विश्वविद्यालय है जो हर वर्ग हर समाज को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षित करने का माध्यम है। उच्च शिक्षा की आकांक्षा रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए मुक्त विश्वविद्यालय व दूरस्थ शिक्षा एक उपयोगी माध्यम है। अतः समस्त अध्ययन केन्द्र महाविद्यालय को चाहिए कि छात्रों को अधिकाधिक प्रवेश हेतु उन्हें प्रेरित करें।
कार्यक्रम में उपस्थित परीक्षा नियंत्रक डा० डीपी सिंह ने कहा कि परीक्षा की गुणवत्ता बनी रहें। मुक्त विश्वविद्यालय समय से वर्ष में दो बार परीक्षा कराती है। साथ ही समय से छात्र-छात्राओ को परीक्षा परिणाम भी दे दिया जाता है। इसलिए उ० प्र० राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय का महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। क्षेत्रीय केन्द्र प्रभारी डा० संजय कुमार सिंह जी ने कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। क्षेत्रीय केन्द्र समन्वयक डा० श्यामदत्त्त दूबे ने अतिथियों का परिचय कराया। संचालन डा० घनश्याम दूबे ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा० मो० ताहिर उपपाचार्य, डा० शफीउज्जमा, डा० दयाशंकर यादव, सच्चिदानन्द यादव, इन्दुभूषण पाण्डेय, अवनीश चन्द्रा, राजेश यादव, डा० अखिलेश दूबे, सतीश सिंह, मो० जाहिद, धीरज श्रीवास्तव आदि अनेक प्रबन्धक, प्राचार्य व अध्ययन केन्द्र समन्वयक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)