आजमगढ़: आईपीएस प्रताप गोपेन्द्र यादव ने ‘इतिहास के आईने मे आजमगढ़’ पुस्तक मे आजमगढ़ को सराहा

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। निजमाबाद तहसील क्षेत्र के फत्तनपुर गांव के मूल निवासी प्रताप गोपेन्द्र यादव 2012 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास के आईने मे आजमगढ़ पुस्तक में आजमगढ़ का अस्तित्व जनपद के रूप में भले ही दो सदी पुराना हो किन्तु इस धरा का इतिहास उतना ही प्राचीन और गौरवशाली है जितनी कि मानव सभ्यता वर्तमान पुस्तक पुरातत्व मुद्राशास्त्र भाषा विज्ञान अभिलेख देशी विदेशी एवं स्थानीय स्त्रोतों से प्राप्त पुस्तकों लेखों मौखिक कथाओं पर आधारित है। जनपद के गौरवशाली अतीत के उद्घाटन के लिए संस्कृत, पाली, हिन्दी, उर्दू ,फारसी तथा अंग्रेजी भाषा मे उपलब्ध ज्ञात अज्ञात सामग्रियांे का अन्वेषण एवं संचयन करते हुए गहन विश्लेषण किया गया है। पुस्तक की भाषा शैली ऐसी रखी गयी है कि ऐतिहासिक तथ्यों एवं मौलिक घटनाओं को क्षति पहंुचाये बिना सरलतम भाषा में पाठकों के सम्मुख प्रस्तुत किया जा सके। पुस्तक का उद्देश्य विद्तजनो एवं शोधार्थियों के लिये जहां सन्दर्भ ग्रन्थ उपलब्ध कराना है वहीं आम पाठकों के लिए रोचक एवं नवीन विषय वस्तु प्रस्तुत करना है। पुस्तक में राजनीतिक घटनाओं के साथ साथ कालखण्ड के अनुसार सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक साथ साथ अपने जन्मदिन के अवसर पर इन्होंने फत्तनपुर मेरा गांव मेरे लोग नाम से अपने जन्म ग्राम पर पुस्तक प्रकाशित करा चुके हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)