आजमगढ़: तमसा नदी के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई दुश्वारियां

Youth India Times
By -
0

खतरा बिंदु के करीब पहुंचा नदी का जलस्तर
जलमग्न क्षेत्रों में कराह रही हजारों की आबादी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सितंबर माह के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत में हुई आफत बारिश से अभी निजात पाने की कोशिश चल रही थी कि पखवाड़े के अंत में हुई बारिश ने एक बार फिर जनजीवन को बेहाल कर दिया। लगातार 36 घंटे तक बारिश के चलते लोगों की दुश्वारियां मुंह बाए खड़ी हैं। एक बार फिर निचले इलाकों में बढ़ते जलस्तर ने जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों की धड़कनें बढ़ा दिया है।
बारिश के चलते जनपद की छोटी-बड़ी सभी नदियां इस समय पूरे उफान पर हैं। नगर क्षेत्र को तीन तरफ से घेरे हुई तमसा नदी का बढ़ता जलस्तर खतरा बिंदु के करीब पहुंच गया है। शनिवार को नदी का जलस्तर 73. 300 मीटर रिकार्ड किया गया। ऐसे में शहर के निचले ईलाकों में बसी हजारों की आबादी पानी से घिरे होने के कारण कराह रही है। शहर क्षेत्र के रैदोपुर चांदमारी, एलवल बांध के नीचे, धर्मूनाला, अईनिया, हीरापट्टी, गुरुटोला, कोल पांडेय, कोल बाजबहादुर, बागेश्वर नगर सहित लगभग 50000 की आबादी बारिश के कारण हुए जलजमाव से प्रभावित है। हालांकि जिला एवं नगरपालिका प्रशासन द्वारा इन इलाकों से जलनिकासी का प्रयास युद्ध स्तर पर जारी है लेकिन रविवार की दोपहर हुई बारिश ने सारे प्रयासों पर एक बार फिर पानी फेर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)