आजमगढ़ : 2113 किसानों से वसूली जाएगी किसान सम्मान निधि

Youth India Times
By -
0

अपात्र होते हुए भी योजना का लाभ लेते हुए पाए गए
आजमगढ़। किसानों को लाभांवित करने के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हुई जांच में 2113 किसान अपात्र होते हुए भी इस योजना का लाभ लेते हुए पाए गए हैं। जिनसे लिए गए धन की वसूली की कार्रवाई में विभाग जुटा हुआ है। वहीं अब तक इस योजना के तहत 791922 किसानों के खातों में अब तक 11 अरब दस करोड़ 18 लाख की धनराशि अब तक सरकार द्वारा भेजी जा रही है। अब तक पीएम किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले किसानों की दो बार जांच कराई गई। शासन के निर्देश पर 2020-21 में डाटा के सापेक्ष पांच प्रतिशत किसानों की जांच हुई तो उसके 31432 किसान इसके जद में आए जिसमें 30580 किसान ही पात्र पाए गए 852 किसानों को अपात्र मिले। वहीं 2021-22 में सरकार ने डाटा के सापेक्ष दस प्रतिशत जांच कराया तो 59117 किसानों का डाटा खंगाला गया। जिसमे 57856 पात्र मिले तो 1261 किन्हीं कारणों से अपात्र मिले हैं। इस प्रकार दो वर्षों में 90549 किसानों की जांच में 2113 किसान अपात्र मिले। शेष पात्रों के खातों में सम्मान निधि जा रही है। बताया जाता है कि इस योजना में अभी सरकार द्वारा लचीला रूख अख्तियार किया गया है जिसके कारण अपात्रों पर अब तक कोई कड़ी कार्रवाई लंबित है। विभाग द्वारा लगातार अपील किया जा रहा कि अगर कोई दस हजार से अधिक पेंशन भोगी है वह योजना का लाभ ले रहा है तो वह योजना से विरत हो जाएगहै तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)