तीन समूह की महिलाओं को सीसीएल के ऋण वितरण का पासबुक प्रदान किया

Youth India Times
By -
0

बड़ौदा यूपी बैंक शाखा छितौनी-रसड़ा द्वारा किया गया चौपाल का आयोजन
रिपोर्ट—अशोक जायसवाल
बलिया। जनपद के बड़ौदा यूपी बैंक शाखा छितौनी-रसड़ा द्वारा नगर से सटे हीता का पुरा स्थित एक मैरेज हॉल में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ ही अन्य बैंक ग्राहक उपस्थित रहे। चौपाल कार्यक्रम में बैंक के अधिकारियों द्वारा बैंक की सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से ग्राहकों को जानकारी दी गई। छितौनी ब्रांच के प्रबंधक अमर सिंह कुशवाहा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक (द्वितीय) अशोक कुमार दूबे ने समूह के गठन व बचत के बारे में बताया कि बचत के छह महीने बाद आपसी लेन-देन के बाद बैंक से एक लाख रूपए का सीसीएल मिलेगा। उन्होंने समूह की महिलाओं से इसका फायदा उठाने को कहा। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दूबे ने कहा कि बैंक से ऋण (लोन) लेकर समय से जमा कर दें। इस प्रकार उन्हें हर साल एक लाख रूपए का ऋण मिलता रहेगा। उन्होंने पंचमंत्र के संबंध में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने तीन समूह की महिलाओं को सीसीएल के ऋण वितरण का पासबुक प्रदान किया। सहायक प्रबंधक (लेखा) पीसी वर्मा ने समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक खाता खोलने व संचालन के बारे में जानकारी दी। कहा कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी हो तो उनसे संपर्क कर लें। उन्होंने सीसीएल लेकर उसका फायदा उठाने पर जोर दिया।इस दौरान बैंक के फील्ड आफिसर विपिन दिवाकर, एसडीओ आईएसबी अशोक तिवारी, आद्यानंद ओझा, प्राशिसं के अध्यक्ष तेजप्रताप सिंह, दिलीप सिंह, गौतमबुद्ध आदि रहे। संचालन आलोक सिंह ने किया।अंत में छितौनी शाखा के प्रबंधक श्री कुशवाहा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)