आजमगढ़: सर्राफा की दुकान से लाखों के जेवर चोरी

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-सर्वेश पाण्डेय
आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के परशुरामपुर बाजार स्थित सर्राफा व हार्डवेयर की दो दुकानों में शुक्रवार की रात चोरों ने दुकान के पीछे से नकब लगाकर चालीस हजार नकद, 50 ग्राम सोना तथा 10 से 12 किलो चांदी तथा बगल में स्थित हार्डवेयर की दुकान से 3500/-नकदी गायब कर दिया। लोगों द्वारा बताया गया कि जमीलपुर गांव निवासी रामसेवक सेठ पुत्र  मिठाई लाल की परशुरामपुर बाजार स्थित चौक के बगल मे पाकड़ के पेड़ के समीप एक ही दुकान मंे सर्राफा की दुकान है तथा उसके बगल में ही अनिल सेठ पुत्र बसंत सेठ की हार्डवेयर की दुकान है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को दुकानदार शाम लगभग साढ़े सात बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे और शनिवार की सुबह दस बजे दुकान खोला तो देखा कि तिजोरी का लॉक टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था, जिसे देखकर वह अवाक रह गया। छानबीन करने पर पता चला कि चोर मकान के पीछे से हार्डवेयर की दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसे तथा दुकान के काउंटर से 3500 रुपए नगद निकालने के बाद पार्टीसन तोड़कर सर्राफा की दुकान में घुस गये और तिजोरी तक पहुंच गए तथा चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ितों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दिया हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)