आजमगढ़: गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर लगाया गया मेला

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़। हरैया विकास खंड सभागार में शनिवार को गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर गरीब कल्याण मेला लगाया गया। जिसकी अध्यक्षता विकास खंड अधिकारी इरशाद अहमद ने किया। मेले का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। मेला में ध्रुव कुमार सिंह ने उज्जवला योजना 10 लाभार्थियों को रौनापार इंडेन ग्रामीण वितरक गैस कनेक्शन दीया। गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर चूल्हा देने के बाद एक छत के नीचे लगे सभी स्टॉल जैसे उज्जवला योजना पंचायती राज विभाग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग समाज कल्याण विभाग विभाग शक्ति करण विभाग संकल्प स्वास्थ्य केंद्र खाद्य एवं रसद विभाग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विभाग स्टाल लगाया गया था। विधवा विधवा विकलांग पेंशन कृषि संबंधी जानकारी। स्वास्थ्य टीम द्वारा ढाई सौ लोगों को कोडिंग का टीका लगाया गया और जांच भी कराई गई।
उज्जवला योजना के रौनापार इंडियन ग्रामीण वितरक अजय कुमार ने बताया कि 10 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन चूल्हा सिलेंडर उज्जवला योजना के तहत मुफ्त दिया गया तो वही 30 गरीब महिलाओं का आवेदन स्वीकार किया गया। सीडीपीओ हरैया शांति कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गर्भवती महिला की गोदभराई एक दर्जन महिलाओ की मुख्य अतिथि ध्रुव कुमार सिंह संतोष सिंह और सच्चिदानंद सिंह द्वारा कराई गई। बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। 5 कुपोषित कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर लिया गया। विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए।
मुख्य अतिथि व संतोष सिंह प्रमुख प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह वीडियो इरशाद अहमद ने सभी स्टाल का निरीक्षण किया और सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि आज गरीब कल्याण दिवस पर गरीब मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के सभी स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी व उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)