एनडीए के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी को मिला शौर्य सम्मान

Youth India Times
By -
0

सीसीएल का ट्रॉफी और जरसी भी किया गया लांच
रिपोर्ट-अशोक जयसवाल
पटना। शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर पटना के कालिदास रंगालय मे श्रीकोण इंफ्रा और सूत्रा इवेंट द्वारा बेटी है वरदान एवं शौर्य सम्मान रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेटी है वरदान कार्यक्रम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में क्रिकेट के महासंग्राम सीसीएल की ट्रॉफी व जर्सी को भी लॉंच किया गया।
कार्यक्रम में देश के नामी गिरामी कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति भी दी गई। इनमें प्रमुख रूप से नीतू नवगीत, बॉलीवुड अभिनेता अभिनव पवन, आरव कुमार, रिकी सिंगर, सौम्या ओजे, सागरिका वर्मा एवं बाल कलाकार लाडो बानी पटेल शामिल रही।
शौर्य सम्मान रीयल एवं वर्चुअल मोड के द्वारा देश मे अपने काम से समाज मे नाम कमाने वाले कुछ खास चेहरों को दिया गया। डॉ अभिनित कुमार, शिक्षाविद अनामिका झा, डॉ स्वेता सिंह, डॉ तनुश्री शुक्ला, लीना तिवारी इत्यादि को भी सम्मानित किया गया। इसके पूर्व इस रंगारंग कार्यक्रम का उद्धघाटन लोकप्रिय समाजसेवी और एनडीए नेता राजा चौधरी, जाने माने शिक्षाविद् आनंद कुमार, चिरंजीव कुमार, डॉ निखिल रंजन चौधरी, डॉ बिंदा सिंह, डॉ जुली बनर्जी, विभा सिंह, सोमा चक्रवर्ती, नीतू नवगीत, बॉलीवुड अभिनेता अभिनव पवन एवं मिसेस इंडिया यूनिवर्स अफसाना फिरोजी के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सूत्रा इवेंट की डायरेक्टर रागिनी पटेल एवं प्रोग्राम डायरेक्टर निहारिका कृष्णा अखौरी द्वारा किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)