आजमगढ़: ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़/लाटघाट। विकास खण्ड हरैया जनपद आजमगढ़ में आयोजित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गहमा गहमी के बीच संपन्न हुआ। 
विकास खण्ड स्तर पर नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय अनावासीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 27 सितम्बर को विकास खण्ड हरैया स्थित सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह ने किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी (पं) ओमकार नाथ मिश्रा एवं समस्त मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे। प्रतिभागियों को सदर्भ साहित्य एवं प्रशिक्षण सामग्री वितरित की गयी।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख ने अपने संबोधन में इस प्रशिक्षण के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से हमारे ग्राम प्रधान अपने कार्य एवं दायित्वो कों भली प्रकार समझ पाएँगे। जिसके माध्यम से वह गाँव का विकास कर सकेंगे। कार्यक्रम कों डॉ दीपक सिंह, वरिष्ठ फैकल्टी एवं सह प्रबंधक ने स्वयं के स्रोत एवं इ-गवर्नेन्स, फणींद्र पाठक ने पंचायतीराज व्यवस्था, केन्द्रीय एवं राज्य वित्त आयोग, मास्टर ट्रेनर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत विकास योजना के अनतर्गत हमारी योजना हमारा विकास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महिलाओं और बच्चो के विकास पर कार्य योजना में शामिल करना चाहिये। मास्टर ट्रेनर राम स्वरुप ने प्रधान की भूमिका व कर्तव्य के बारे में प्रकाश डाला। सत्र के उपरान्त प्रतिभागियो कों “प्रतिभाग प्रमाण पत्र” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी (पं) श्री ओंकार नाथ मिश्रा जी ने किया।

ग्राम प्रधानों ने प्रशिक्षण के बाद प्रधान संघ की बैठक प्रधान संघ अध्यक्ष हरैया सुभाष सिंह पटेल के नेतृत्व में किया। बैठक से पहले नवनिर्वाचित सभी ग्राम प्रधानों को प्रधान संघ अध्यक्ष ने फूल की माला पहनाकर स्वागत किया। और मिष्ठान खिलाकर सभी ग्राम प्रधानों का मुंह मीठा कराया बैठक की अध्यक्षता प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह ने किया। संचालन प्रधान नीरज राय ने किया।
बैठक में प्रधानों की समस्याओं पर चर्चा किया गया जिले से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक गांव के विकास में जो भी समस्याएं हैं समस्याओं का निराकरण सभी ग्राम प्रधान एकजुट होकर करेंगे प्रधान संघ अध्यक्ष सुभाष सिंह पटेल ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी के यहां जो भी समस्या ग्राम प्रधान होती है मुझे बताएं उसका निराकरण किया जाएगा इससे गांव का विकास बाधित ना हो प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान गांव के विकास की अंतिम कड़ी होता है उसकी समस्याओं को निराकरण के लिए प्रधान संघ अध्यक्ष के साथ किया जाएगा इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह पटेल अशोक वर्मा ,मान सिंह पटेल तहसीम, जय राम सिंह पटेल सूर्यनाथ ,राम दरस ,जयप्रकाश गौड़, रामाश्रय ,सहदुल, दीपक राय भास्कर राम आदि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)