आज़मगढ़: पड़ोसी के बेसमेंट में पानी भरने से मेडिकल हाल की दीवार ढही, लाखों की क्षति

Youth India Times
By -
0



पीड़ित ने अतिक्रमण कर अवैध निर्माण का लगाया आरोप,आजीविका पर संकट
डीएम, एसपी के साथ ही कोतवाली में दी अवैध निर्माण पर कार्रवाई और क्षतिपूर्ति को तहरीर
आजमगढ: पड़ोसी के बनाए गए बेसमेंट में पानी भरने बगल में स्थित मेडिकल हाल की एक पूरी दीवार ढह गई, जिससे भारी नुकसान हुआ है। अब पीड़ित मेडिकल हाल संचालक ने बगल में बने बेसमेंट समेत निर्माण को मानक के विपरीत और अवैध बताते हुए डीएम व एसपी से शिकायत करने के साथ ही शहर कोतवाली में भी क्षतिपूर्ति दिलाने और अवैध निर्माण पर कार्यवाई करने की गुहार लगाई है। शहर के पहाड़पुर तिराहे 
शहर के पहाड़पुर तिराहे के समीप नागेन्द्र प्रताप सिंह ने काफी अर्से पूर्व पुराने मकान को किराये पर लेकर उसमें मेडिकल हाल की दुकान खोल रखा है। कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने जिस मकान में उनकी दुकान है उक्त मकान का बैनामा भी अपने नाम से करा लिया है। मेडिकल हाल संचालक का आरोप है कि उनकी दुकान से सटे उत्तर तरफ दुकान व मकान का हाल के वर्षों में निर्माण कराया गया है जो कि उसकी दुकान आए सट कर है। उनका आरोप है कि पड़ोसी ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर बेसमेंट व उपर दुकान बना लिया है। पड़ोसी के बेसमेंट में हमेशा पानी भरा रहने से उनकी दुकान में हमेशा सीलन व कभी कभी पानी भी आता था। जिसके लिए उसने कई बार अनुरोध भी पड़ोसी से किया लेकिन कोई सहयोग नही मिला। 16 सितंबर की रात हुई बारिश के बाद पड़ोसी के बेसमेंट में पूरा पानी भर गया और जिसके चलते दूसरे दिन 17 सितंबर को उनकी दुकान के उत्तरी हिस्से की दीवार ढह गई। जिससे दुकान में रखी लाखों रूपये की दवाएं नष्ट हो गईं और साथ ही अब कारोबार ठप्प हो गया है। जिससे उनके और उनके कर्मचारियों के सामने आजीविका का संकट भी खड़ा हो गया है। पीड़ित ने आशंका जताया है कि उनका पूरा मकान कभी भी गिर सकता है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पीड़ित मेडिकल हाल संचालक ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने के लिए शहर कोतवाली में पड़ोसी के खिलाफ तहरीर देने के साथ ही एडीए समेत उच्च अधिकारियों से क्षतिपूर्ति कराने की मांग की है ।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)