आजमगढ़: शेख मसूद इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम से मनाया गया हिन्दी दिवस

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़ (निजामाबाद)। फरिहा में स्थित शेख मसूद इंटर कॉलेज में आज बड़े धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नुक्कड़ नाटक भी किया। स्कूल के सी.ए.ओ.नफीस अहमद ने हिंदी दिवस के बारे में बच्चों को बताया कि हिंदी भाषा को भारत में कितना महत्व दिया गया है। संविधान सभा में देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी को अंग्रेजों के साथ राष्ट्र की अधिकारिक भाषा के तौर पर इंकार किया गया। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एकमत से निर्णय लिया था कि हिन्दी भारत की राजभाषा होगी और तब से हम लोग पूरे देश भर में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं। इस मौके पर प्रबंधक अहमद मसूद, सी.ए.ओ. नफीस अहमद, वाइस प्रिंसिपल अनम आसिफ, नेहा अनीश, मरियम अंबरीन,मरियम फातिमा, सोमायला, सुम्बुल, फरहानी, समन आजमी ,आजम अशफाक, आदि स्कूल के विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)