लखनऊ में अखिलेश से मिले बसपा के कद्दावर नेता

Youth India Times
By -
0

लालजी वर्मा और रामअचल की सपा प्रमुख से लखनऊ में मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में बढ़ी हलचल
लखनऊ। यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी हलचल तेज होती जा रही है। दिल्ली से राजधानी लखनऊ तक नेताओं का मेल-मुलाकात का दौर चल रहा है। ताजा मुलाकात बसपा के कद्दावर नेताओं की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से हुई है। बसपा से निष्कासित राम अचल राजभर और लालजी वर्मा ने लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। बसपा के कद्दावर नेता रहे लालजी और रामअचल की मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। 
दोनों नेताओं से मुलाकात की तस्वीर खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट की है। हालांकि ट्वीट में उन्होंने केवल इतना ही लिखा कि लालजी वर्मा और रामअचल राजभर से शिष्टाचार भेंट। लेकिन इसे शिष्टाचार भेंट से कहीं ज्यादा बताया जा रहा है। दोनों नेताओं के जल्द समाजवादी पार्टी में शामिल होने की बात कही जा रही है। अगर ऐसा होता है तो सपा की ताकत में भारी इजाफा होगा। बसपा अध्यक्ष मायावती ने दोनों नेताओं को पिछले दिनों पार्टी से बाहर कर दिया था। इसके बाद से ही इन दोनों नेताओं के अगले कदम को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। राम अचल राजभर अकबरपुर सीट से विधायक हैं तो वहीं लालजी कटेहरी से विधायक निर्वाचित हुए थे। लालजी वर्मा की हैसियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह बसपा से निकाले जाने से पहले पार्टी के नेता विधानमंडल दल थे। राम अचल को राष्ट्रीय महासचिव तक की जिम्मेदारी मिली थी। दोनों नेताओं को मुख्यमंत्री मायावती के साथ उनकी कैबिनेट में भी शामिल किया गया था।ं

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)