आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में ईनामी गैंगस्टर जख्मी

Youth India Times
By -
0

कब्जे से बिना नंबर की बाइक व तमंचा बरामद
एसपी ने सिर पर रखा था 25000 का ईनाम
-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के असई मोलनापुर गांव का इलाका बुधवार की रात गोलियों की गूंज से दहल उठा। रात्रि 10.15 बजे पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 25000 का इनामी व एक वर्ष से फरार चल रहा गैंगस्टर आरोपी अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गया। घायल अपराधी को ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के हैदराबाद बाजार में बुधवार की रात वाहन चेकिंग में जुटे थानाप्रभारी संजय कुमार सिंह व उनकी टीम ने रात करीब 10.15 बजे पुष्पनगर बाजार की ओर से तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार को रोका। पुलिस चेकिंग से बेपरवाह बाइक सवार तेज गति से भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया। इस दौरान वह असईपुर मोलना मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होने से वाहन सहित गिर पड़ा। खेतों के रास्ते भागते समय वह पुलिस पर फायर शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भाग रहे बदमाश की घेरेबंदी की। मुठभेड़ के दौरान अपराधी को पैर में गोली लगी। जख्मी बदमाश की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा जिंदा व खोखा कारतूस, 1150 रुपए के साथ ही बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद किया है। घायल अपराधी अंकुश गौतम उर्फ करन पुत्र राजाराम दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर गांव का निवासी बताया गया है। वह पिछले वर्ष से गैंगस्टर में पाबंद होने के बाद फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक की ओर से उसके ऊपर 25000 का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस अभिरक्षा में आए ईनामी अपराधी के खिलाफ वाराणसी और चंदौली जनपद के साथ ही दीदारगंज तथा सरायमीर थाने में कई गंभीर अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)