आजमगढ़: ढाबे पर एक बार फिर चोरों ने बोला धावा, ले गए तीन लाख की संपत्ति

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्रवासी इन दिनों चोरों के आतंक से बेहाल हैं। बुधवार की रात तो हद हो गई 2 माह पूर्व क्षेत्र में एक ढाबे पर हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस की शिथिलता के चलते हौसला बुलंद चोरों ने एक बार फिर उसी ढाबे पर धावा बोल दिया। चोर ढाबे के कैशबाक्स में रखी 30 हजार नकदी व लैपटाप समेत लगभग डेढ़ लाख कीमत की संपत्ति समेट ले गए।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरीश्री ग्राम निवासी सकलदीप यादव पुत्र राम जन्म गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग पर ढाबे का संचालन करते हैं। देर रात ढाबा बंद करने के बाद वह अपने घर चले जाते हैं। लगभग दो माह पूर्व चोर ढाबे पर धावा बोलकर काफी सामान चुरा ले गए। इस बाबत पुलिस ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। नतीजा रहा कि बुधवार की रात चोरों ने एक बार फिर उसी ढाबे को अपना निशाना बना लिया। इस बार चोर ढाबे में रखी 30000 नकदी व लैपटाप समेत लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति समेत ले जाने में सफल रहे। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के संबंध में पुलिस को आज तक कोई सफलता हासिल नहीं हो सकी है। पुलिस की निष्क्रियता को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)