आजमगढ़: मादक पदार्थ व तमंचे के साथ चार गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। गंभीरपुर व बिलरियागंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ व तमंचे के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
गंभीरपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव वर लाल साहब सिंह को रविवार की शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली की मोहम्मदपुर बाजार से आगे नदी पुल के समीप स्थित ढाबे पर गांजा के अवैध कारोबार में लिप्त कुछ लोग मादक पदार्थ के साथ मौजूद हैं। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद तीन युवकों को काबू में ले लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने साढ़े तीन किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में अब्दुल रब पुत्र रियाज अहमद ग्राम गौरी ,सबरजीत यादव पुत्र राममगन यादव ग्राम रानीपुर रजमो (बिंद्रा बाजार) तथा सरफराज उर्फ सोनू पुत्र मुमताज ग्राम सिधारीगंज थाना क्षेत्र गंभीरपुर के निवासी बताए गए हैं। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में बिलरियागंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक कन्हैया लाल मौर्य ने सोमवार को क्षेत्र के मधनापार तिराहे पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक युवक को 315 बोर के तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया मिथिलेश यादव पुत्र धनराज महाराजगंज थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)