भाजपा सांसद को ग्रामीणों ने गांव से किया बाहर लगाए विरोधी नारे वीडियो वायरल

Youth India Times
By -
0

गोरखपुर। गोरखपुर जिले के बांसगांव के बीजेपी सांसद कमलेश पासवान को सोमवार को बाढ़ प्रभावित गांव राजधानी में लोगों का विरोध झेलना पड़ा। उनको देखते ही ग्रामीण उग्र हो गए। वापस जाओ के नारे लगाने लगे। नाराज ग्रामीणों ने सांसद को आगे जाने ही नहीं दिया। बाढ़ का पानी कम होने पर सांसद के पहुंचने से लोग नाराज थे। लोगों का कहना था कि बाढ़ के दौरान जब हजारों लोग परेशान थे तो सांसद गायब रहे।
ग्रामीणों को कुछ लोगों ने समझाने की भी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और सांसद का विरोध करते रहे। लिहाजा सांसद को लौटना पड़ा। ग्रामीणों द्वारा विरोध का यह वीडियो गोरखपुर में तेजी से वायरल हो रहा है।
इसके बाद सांसद ने स्टीमर द्वारा एनडीआरएफ व राजस्व की टीम के साथ मैरुण्ड ग्राम सिलहटा मुंडेरा, जयरामकोल, भरोहिया, साधना, बसुही गोरसैरा आदि ग्राम सभाओं का भ्रमण कर पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री राहत किट का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ से पीड़ित किसी भी परिवार को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। यदि कोई परेशानी होती है तो हमें अवश्य बताएं उसका समाधान किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)