थानाध्यक्ष समेत नौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

Youth India Times
By -
0

जौनपुर। जौनपुर जिले में पुलिस हिरासत में युवक की मौत और घर में लूटपाट के मामले में सीजेएम ने तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत नौ पुलिस कर्मियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मामले की विवेचना कर रहे बदलापुर के क्षेत्राधिकारी ने अदालत में शपथपत्र देकर जानकारी दी कि कई स्थानों पर दबिश देने के बाद भी आरोपितों का पता नहीं चल रहा है। जिस पर अदालत ने यह आदेश दिया। इससे पूर्व 3 सितंबर को हाईकोर्ट ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था।
यह मामला 11 फरवरी 2021 का है। बक्शा थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर निवासी कृष्ण कुमार यादव उर्फ पुजारी को तत्कालीन एसओजी टीम व एसओ बक्शा और उनके हमराहियों ने घर से पकड़ा और थाने ले गए। वहां उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार वालों को भी उससे मिलने नहीं दिया गया। सुबह घरवालों को पता चला कि उसकी हिरासत में मौत हो गई। इस मामले में अगले दिन कृष्ण कुमार के भाई अजय कुमार यादव ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। विवेचना में तत्कालीन थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह और एसओजी प्रभारी पर्व कुमार सिंह, पुलिसकर्मी कमल बिहारी बिंद, जितेंद्र सिंह, राजकुमार वर्मा, श्वेत प्रकाश सिंह, राजन सिंह, जयशील प्रसाद तिवारी और अंगद प्रसाद चौधरी का नाम प्रकाश में आया लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)