आजमगढ़: जिले के 4300 अपराधी पुलिस के रडार पर

Youth India Times
By -
0

‘आपरेशन दस्तक’ के तहत खंगाली जा रही बदमाशों की कुंडली
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बढ़ते अपराध के ग्राफ पर विराम लगाने की कवायद में जुटी पुलिस ने आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों पर निगहबानी शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान को ‘आपरेशन दस्तक’ नाम दिया गया है। इस अभियान के तहत पूरे मंडल के 10200 अपराधियों को चिन्हित किया गया है। जनपद के 4300 अपराधी इस समय पुलिस के रडार पर हैं, जिनकी कुंडली खंगाली जा रही है। पुलिस चिन्हित किए गए अपराधियों का पूरा ब्यौरा त्रिनेत्र ऐप पर लोड करेगी। जिससे बदमाशों तक पुलिस की पहुंच आसान हो जाएगी।
इस संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार का कहना है कि चिन्हित किए गए अपराधियों के बारे में पुलिस कुल 28 बिंदुओं पर सूचना एकत्रित करेगी। जिसमें बदमाश व उसके परिजन एवं अन्य रिश्तेदारों के नाम व पता, लेटेस्ट फोटो, मोबाइल नंबर तथा आय का जरिया सहित अन्य जानकारी शामिल की गई हैं। पुलिस अपराधी के सारे ब्यौरा एकत्र होने तक उनके दरवाजे पर दस्तक देती रहेगी। इस विशेष अभियान में चोरी, हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर एवं गोकशी करने वाले अपराधी पुलिस के रडार पर होंगे। डीआईजी अखिलेश कुमार का मानना है कि इस अभियान के संपन्न होने के बाद मंडल में अपराध के ग्राफ में भारी गिरावट आने की संभावना है। बदमाशों के बारे में जुटाए गए ब्यौरे को त्रिनेत्र एप पर लोड किए जाने के बाद पुलिस की बदमाशों तक पहुंच आसान हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे मंडल में कुल 10200 अपराधी चिन्हित किए गए हैं। जिनमें आजमगढ़ के 4300, मऊ के 2900 तथा बलिया के 3200 अपराधी शामिल हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)