मऊ में भी सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में पड़ी 30 मीटर की दरार

Youth India Times
By -
0

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण की चल रही है तैयारी
कार्यदायी संस्था के अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथ-पांव फूले
इसी सप्ताह सीएम योगी का होगा आगमन, अधिकारी और कर्मचारी मरम्मत करने में जुटे
मऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन मऊ जिले के इस सप्ताह में ही सकता हैं। इससे पहले प्रशासन हर खामियों को दुरूस्त में करने जुटा हुआ है। लेकिन इसी बीच मंगलवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में बारिश के चलते दरार दिख रही है। इस एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण की तैयारी चल रही है। जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेस-वे में दरार की जानकारी होते ही कार्यदायी संस्था के अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। अधिकारी और कर्मचारी उसकी मरम्मत करने में जुट गए हैं।
सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अभी अधिकारी और कर्मचारी इसका लोकार्पण कराने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं सोमवार दोपहर में हुई एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल दी। भारी बरसात के चलते उस्मानपुर गांव के पास कृष्णा महाविद्यालय के आगे करीब 30 मीटर तक दरार पड़ गई है। मंगलवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने जैसे ही इसे देखा तो इसकी सूचना लोगों को दी। नवनिर्मित हाईवे मार्ग पर बनी दरारों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही। इसकी जानकारी होने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। उनके द्वारा एक्सप्रेस-वे में आई दरारों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया। हालांकि अभी कोई अधिकारी इस संबंध में बोलने को तैयार नहीं है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)