आजमगढ़: थानाध्यक्ष पर जातिसूचक शब्दों के साथ गाली देने और थाने में बंद कर बुरी तरह पीटने का लगाया आरोप

Youth India Times
By -
0

39 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने और उनके साथ मारपीट करने के मामले में भीम आर्मी ने खोला मोर्चा
पुलिस प्रशासन के ऊपर मुकदमा दर्ज करने के लिए 14 अगस्त को धरना देंगे एहसान खां
रिपोर्ट-मंजू शर्मा

आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव में 3 जुलाई को एक व्यक्ति द्वारा अम्बेडकर प्रतिमा लगाने की फर्जी सूचना देने पर गंभीरपुर थाना पुलिस द्वारा गांव के 39 लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने एवं उनको मारपीट करने को लेकर आजाद समाज पार्टी काशीराम, भीम आर्मी के कार्यकर्ता उग्र हो गए हैं। शनिवार को सीएमओ आजमगढ़ के निर्देश पर 7 लोगों का मेडिकल कराया गया। आजाद समाज पार्टी का एक शिष्टमंडल जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी मंेहनगर धर्मवीर भारती, जिला सचिव राजू शास्त्री, विधिक सलाहकार आजाद समाज पार्टी काशीराम भीम आर्मी हरि कुमार एडवोकेट, जिला मीडिया प्रभारी अंशु देवा के साथ एसपी सिटी आजमगढ़ से मिला और मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की बात कही। उन्होंने दिए गए पत्रक में लिखा है 3 जुलाई को रानीपुर राजमो गांव के लोग गंदगी व झाड़ियों को साफ कर रहे थे कि रानीपुर रजमो गांव के ही अजीत पुत्र प्रकाश ने डायल हंड्रेड व 1076 पर फोन कर सूचना दी कि गांव के कुछ लोग बिना परमिशन के अंबेडकर प्रतिमा लगा रहे हैं जिस पर गंभीरपुर थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया मौके पर पहुंची और कहाकि तुम लोग बगैर परमिशन के अंबेडकर प्रतिमा लगा रहे हो। उन्होंने 39 लोगों को गिरफ्तार कर थाना गंभीरपुर ले आई जातिसूचक शब्दों के साथ गाली देते हुए उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा और उनका मेडिकल कराकर 151 में चालान कर दिया। बाद में यह बात उभर कर आई थी कि पुलिस वालों ने इन लोगों को बुरी तरह मारा पीटा था परंतु डॉक्टर ने उनकी चोटों का मुवाइना अपनी रिपोर्ट में नहीं दर्शाया।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद 19 जुलाई को पलिया आए थे उनके निर्देश पर प्रदेश प्रवक्ता आजाद समाज पार्टी काशीराम एहसान खान के दिशा निर्देश पर उपरोक्त शिष्टमंडल ने घटनास्थल देखा और पीड़ितों से बात की और सीएमओ आजमगढ़ से वार्ता करने के बाद सीएमओ के निर्देश पर तथा 1 महीना 4 दिन के बाद पुनः 5 अगस्त को 39 लोगो में से 7 लोगों का पुनः मेडिकल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में देर रात्रि तक कराया गया। इस दौरान सैकड़ों की भारी भीड़ जमा रही। आजाद समाज पार्टी काशीराम ने पत्रक में लिखा है कि 14 अगस्त को 10.00 बजे जिला यूनिट पीड़ित परिवारों के सैकड़ों लोगों के साथ प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान के नेतृत्व में अंबेडकर तिराहा रानीपुर रजमों पर पुलिस प्रशासन के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)