आजमगढ़ : ऋषियों व देवताओं के बताए रास्ते पर चलकर ही देश विश्व गुरु की श्रेणी में आएगा—आनन्द

Youth India Times
By -
0




श्री सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज पर संस्कृत दिवस के अवसर पर श्रावणी व ऋषि पूजा का कार्यक्रम विधिवत संपन्न
आजमगढ़। श्री सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज आजमगढ़ पर संस्कृत दिवस के अवसर पर श्रावणी व ऋषि पूजा का कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुआ। राजघाट तमसा तट पर स्नान कार्य एवं विद्यालय में स्थित सरस्वती माता के मंदिर में ऋषि पूजा का कार्य आचार्य विंध्यवासिनी सहाय पाठक के संयोजकत्व एवं पंडित दयानिधि शर्मा के कुशल संचालन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के प्राचार्य पंडित आनंद कुमार उपाध्याय ने कहा कि आज संस्कृत एवं संस्कृति का ह्रास हो रहा है, जिसे बचाने को संस्कृत विद्यालय तत्पर हैं। संस्कृत समाज को अनुशासित, दयावान, विद्वान, कर्तव्य परायण बनाने में सहयोग करती है जिससे देश की संस्कृति की रक्षा होती है तथा एक सभ्य समाज का निर्माण होता है। ऋषियों व देवताओं के बताए रास्ते पर चलकर ही देश विश्व गुरु की श्रेणी में आएगा। हम सबका दायित्व है कि देश, समाज हित में संस्कृत व संस्कृति की रक्षा हेतु कृत संकल्पित होवें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, आचार्य गण तथा प्रबुद्ध नागरिक शामिल रहे। विशेष रूप से पंडित अमूल लम्साल, अमित कुमार, डॉ प्रतिभा उपाध्याय, शिव शंकर पांडेय, विश्वदेव उपाध्याय, उमाशंकर उपाध्याय, दीनानाथ उपाध्याय आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)