आजमगढ़: संजरपुर बाजार पहुंची खाद्य सुरक्षा टीम, मचा हड़कंप तीन दुकानों से लिए गए नमूने

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सरायमीर क्षेत्र के संजरपुर बाजार में खाद्य सुरक्षा टीम के आने की खबर से हड़कंप मच गया। आहट पाकर दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिराकर भूमिगत हो गए। एफडीए टीम ने तीन दुकानों से खाद्य सामग्रियों के नमूने लिए।
जिन प्रतिष्ठानों से सैम्पल लिए गए उनमें राजू ट्रेडर्स नामक फल की दुकान से कोल्ड ड्रिंक, पाल किराना स्टोर एवं नफीस अहमद की दुकान से मुस्कान ब्रांड नमकीन का सैंपल लिया गया। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि मुस्कान ब्रांड नमकीन की गुणवत्ता संदिग्ध प्रतीत होने पर उसका सैम्पल लिया गया है। उन्होंने बताया कि संजरपुर में किराना दुकानों पर मिलने वाली खाद्य सामग्रियों में मिलावटखोरी की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। कुछ दुकानों को चिन्हित किया गया है जिनके मालिक दुकान बंद कर फरार हो गए उनके खिलाफ भी उचित कार्यवाही की जाएगी। संजरपुर में जांच की आंच सरायमीर कस्बे में भी देखने को मिली। वहां के दुकानदारों को एफडीए टीम के संजरपुर में जांच करने की जानकारी मिलते ही किराना और मिष्ठान की दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगीं। दोपहर तक दुकानों के शटर नहीं उठे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)