आजमगढ़: घर-घर जाकर भाजपा की पोल खोलेंगे कांग्रेसी

Youth India Times
By -
0

2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे एवं अंतिम दिन शेष 11 ब्लाकों के न्याय पंचायत अध्यक्षों एवं शहर कांग्रेस के वार्ड अध्यक्षो का किया गया प्रशिक्षित
आजमगढ़। कांग्रेसी कमेटी के तत्वाधान में आयोजित 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे एवं अंतिम दिन शेष 11 ब्लाकों के न्याय पंचायत अध्यक्षों एवं शहर कांग्रेस के वार्ड अध्यक्षो का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पालीवाल मैरिज हाल हरबंशपुर में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि बाजीराव खाड़े सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं विशिष्ट अतिथि विश्वविजय सिंह उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं मणीन्द्र मिश्र महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं अहमद शमशाद सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी रहे। प्रशिक्षण शिविर के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से आये प्रशिक्षक राजेश तिवारी, सत्यवीर सिंह, गिरिसंत यादव, शाहनवाज असलम, मनीष कुमार सिन्हा ने प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन भी न्यायपंचायत अध्यक्षों एवं शहर वार्ड अध्यक्षो को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण शिविर राष्ट्रगान एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ आरंभ हुआ।
प्रशिक्षण शिविर के बारे में बताते हुये उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रभारी आजमगढ़ जनपद अहमद शमशाद ने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी जी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू विधायक के निर्देशानुसार गांव तक कांग्रेस का मजबूत संगठन खड़ा करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। कांग्रेस के प्रशिक्षित नेता गांव गांव जाकर प्रत्येक घरों पर दस्तक देंगे। कांग्रेस की उपलब्धियों को बताने के साथ साथ भाजपा की पोल खोलेगे। प्रदेश की जनता धर्म और जाति की राजनीति से पूरी तरह से ऊब चुकी है। बेरोजगारी महंगाई चरम पर पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है जंगलराज की स्थिति है। महिलाओं एवं दलितों का लगातार उत्पीड़न हो रहा है। बीजेपी सरकार सभी मोर्चो पर पूरी तरह फेल है प्रदेश का नौजवान किसान पूरी तरह हताश और निराश है ऐसे में आमजन कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है। बीजेपी सरकार को हटाने के लिये प्रदेश की जनता लामबंद हो चुकी है बीजेपी की जमीन खिसक चुकी है। उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से मुक्ति के लिये 2022 का बेसब्री से इंतजार कर रही है। जिस तरह युवा नौजवान किसान कांग्रेस के साथ तेजी से जुड़ रहे है यह संकेत है 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सरकार बनायेगी। 
दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन करते हुए जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने आए हुए मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से आए हुए सभी प्रशिक्षकों को अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया और प्रशिक्षण शिविर में आए हुए जिला कांग्रेस कमेटी शहर कांग्रेस नगर अध्यक्षों ब्लॉक अध्यक्षो न्याय पंचायत अध्यक्षों का कार्यक्रम की सफलता और उनके सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया और दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन की घोषणा किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)