शादी के लिए युवती को अपहृत कर ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार, अपहृता बरामद

Youth India Times
By -
0

Report- Ashok jaiswal
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा वांछित/वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उभांव पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता उस समय मिली जब एक युवती के अपहरणकर्ता उसके हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इसी के साथ अपहृत युवती को भी बरामद कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार पिछले 28 जुलाई को थाना उभांव पर वादी मुकदमा द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 25 जुलाई को मेरी लड़की उम्र 18 वर्ष को दिलशाद पुत्र मनऊव्वर सिद्दीकी निवासी पड़री थाना उभांव जनपद बलिया बहला फुसला कर शादी करने के लिए भगा ले गया है। बहुत खोज बीन किये परन्तु नही मिली। परन्तु आज 28 अगस्त को सूचना मिली है कि शादी के लिए मेरी लड़की को बलिया लेकर गया है। 
घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएचओ उभांव ज्ञानेश्वर मिश्रा द्वारा तत्काल आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0- 108/21 धारा 363,366 भा0द0वि0 व 3/2(वी) एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत कर अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें का गठन कर अतिशीघ्र बरादमगी/गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । थाना उभांव पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास एक अगस्त को उस समय रंग लाया जब उभांव एसएचओ के नेतृत्व में उ0नि0 दिनेश शर्मा मय फोर्स द्वारा आरोपीगण दिलशाद व ईरशाद पुत्रगण मनऊव्वर को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन बेल्थरा रोड से समय करीब 07.30 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय चालान कर दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ उभांव के अलावा हे0कां0 राजेन्द्र सिंह, कां0 विशाल चौधरी भी शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)