आजमगढ़ : अजब नजारा- महीनों से पानी में तैर रहा मुहम्मदपुर ब्लॉक, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। जनपद की निजामाबाद तहसील का मुहम्मदपुर ब्लॉक महीनों से पानी में तैर रहा है। इससे विभागीय लापरवाही कहें या फिर क्या कहे। स्थानीय लोगों को दवा लेने के लिए या फिर कोरोना टीकाकरण के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।
बताते चलें कि मुहम्मदपुर ब्लाक के अन्दर महीनों से पाना भरा पड़ा हुआ है। पानी ब्लाक के अन्दर भरने से ब्लाक के अन्दर रहने वाले लोगो का जीना दूभर हो गया है यहाँ तक कि लोगों को ब्लाक के अन्दर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का मौसम होने के कारण ब्लाक के अन्दर 2 से 3 फुट पानी भरा पड़ा है। ब्लाक के अन्दर रहने वाले कर्मचारी काफी परेशान है। ब्लॉक में पानी भरे होने के कारण तमाम बीमारियो के फैलने की आशंका बनी हुई है। जनता को दवा लेने और कोरोना का टीकाकरण के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। रात के समय मच्छरों का प्रकोप इतना बढ जाता है कि लोगो का उठना बैठना सोना भी मुश्किल हो जाता है। वहाँ पर रहने वाले कर्मचारी भी उब कर ब्लाक से निकलकर बाहर रहने की सोच रहे हैं। ब्लॉक के कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियो से मांग की है कि ब्लाक के अन्दर घुसे पानी को पंपिंग सेट द्वारा निकाला जाए ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)