आजमगढ़: भरभरा कर गिरी कच्चे मकान की दीवार

Youth India Times
By -
0

चपेट में आने से वृद्ध महिला की हुई मौत
आजमगढ़। सोमवार की देर शाम मेंहनगर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दब जाने से एक वृद्धा की मौत हो गई। गौरा गांव निवासी रामबचन यादव का कच्चा मकान है। कच्ची दीवार पर टीनसेड डाला हुआ है। सोमवार की देर शाम को लगभग सात बजे रामबचन की मां 62 वर्षीय कलावती देवी पत्नी स्व. नन्हकू यादव टीनसेड में चारपाई डालकर बैठी थी। परिजनों का कहना है कि उसी दौरान अचानक कच्ची दीवार ढह गयी। जिससे दीवार के मलबे के साथ ही टीन सेड भी कलावती देवी के उपर गिरने से वह दब गई। परिजनों के शोर मचाने पर गांव के लोग आ गए और मलबे से वृद्धा को बाहर निकाला। मेंहनगर स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिए जाने पर परिजन वृद्धा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान रात में लगभग साढ़े ग्यारह बजे मौत हो गई। मृत कलावती के पति नन्हकू का चार माह पूर्व निधन हुआ था। कलावती के दो पुत्र रामबचन व श्यामबचन हैं। घटना की खबर पाकर मंगलवार की सुबह राजस्व निरीक्षक संतोष कुशवाहा, हल्के के लेखपाल संतोष सिंह मौके पर पहुंचे और अपनी रिपोर्ट तैयार कर तहसीलदार को सौंप दिया। मेंहनगर तहसीलदार गरिमा जायसवाल ने कहा कि दैवीय आपदा व दुर्घटना बीमा योजना के तहत पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये दिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)