आजमगढ़: दो युवतियों की हत्या में पुलिस को मिली सफलता

Youth India Times
By -
0

एक मृतका का मंगेतर तो दूसरी के मंगेतर का भाई गिरफ्तार
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद के शहर कोतवाली एवं अतरौलिया थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर दो युवतियों की गला रेत कर की गई हत्या के मामले में शुक्रवार को जनपद पुलिस को सफलता हासिल हुई। शहर कोतवाली पुलिस ने एक युवती की हत्या में साजिश रचने वाले मृतका के मंगेतर के भाई को गिरफ्तार किया। जबकि अतरौलिया थाने की पुलिस ने दूसरी मृतका के हत्यारोपी मंगेतर को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर गांव के समीप बीते 28 जुलाई की दोपहर मंगेतर के बुलाने पर अपनी मां के साथ मिलने गई 24 वर्षीय अलविया शहाब पुत्री सैय्यद शहाबुद्दीन की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना के समय विरोध करने पर हत्यारोपी मंगेतर ने मृतका की मां जरीना को भी धारदार हथियार से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। इस मामले में मृतका के पिता ने मऊ जिले के घोसी थाना अंतर्गत मदापुर समसपुर एसडीएम कालोनी निवासी मंगेतर वसीम अहमद पुत्र एजाज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। हत्यारोपी वसीम ने बीते गुरुवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया था। पुलिस विवेचना में तथ्य सामने आया कि इस वारदात की साजिश में हत्यारोपी वसीम का सगा भाई अलीम भी शामिल रहा है। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह साजिशकर्ता अलीम को शहर के मुकेरीगंज मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में अतरौलिया थाना क्षेत्र के गोपालीपट्टी गांव के समीप बीते बुधवार की शाम चारित्रिक संदेह होने पर क्षेत्र के पुरखीपुर ग्राम निवासी 20 वर्षीय खुशबू पुत्री विनोद की उसके मंगेतर ने गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना के दौरान मृतका के साथ रही उसकी बड़ी भाभी पूजा ने अतरौलिया थाने में मृतका के मंगेतर देवानंद उर्फ गोलू पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम धनेजपट्टी (पड़ौली) थाना अहरौला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। अतरौलिया थाने की पुलिस ने हत्यारोपी देवानंद उर्फ गोलू को शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के गौरी गांव के समीप घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई वारदात में शादी करने से इनकार करने पर मृतक का अलविया शहाब को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। जबकि अतरौलिया क्षेत्र में हुई वारदात का कारण मृतका खुशबू का मंगेतर मृतका पर चारित्रिक संदेह होने के कारण घटना को अंजाम दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)