आजमगढ़: मुकदमे में वांछित गांजा कारोबारी पकड़ा गया

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। रानी की सराय थाने की पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे गांजा कारोबारी को शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के बेलईसा तिराहे से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि रानी की सराय थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बीते 29 मार्च को महमूदपुर गांव के समीप गांजा लदी कार को कब्जे में लेते हुए मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त
एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। पकड़े जाने के दौरान पुलिस ने इंडिगो कार में रखा लगभग साढ़े सात किलोग्राम गांजा, 11 हजार रुपए व दो मोबाइल फोन बरामद किया था। पकड़े गए युवक से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने इस अवैध कारोबार में लिप्त गंभीरपुर क्षेत्र के बिंद्राबाजार निवासी रामनयन पुत्र समई प्रसाद, दीदारगंज क्षेत्र के भादो ग्राम निवासी अनिल गुप्ता पुत्र स्व. संतु गुप्ता तथा मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत नोहरेपुर बकरी ग्राम निवासी रामजन्म चैहान पुत्र स्व. जीऊतबंधन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में वांछित रामजन्म चैहान शुक्रवार की सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)