आजमगढ़: कटान रोकने के नाम पर किया जा रहा वित्तीय घोटाला- संतोष सिंह टीपू

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़। सगड़ी क्षेत्र में घाघरा नदी से होने वाली कटान के बारे में शासन और प्रशासन को क्षेत्रीय विधायक द्वारा तीन माह पूर्व अवगत कराया गया लेकिन उनकी बातों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया जिम्मेदार विभाग कटान रोकने के लिए कराए जा रहे कार्यो के लिए आवंटित धन राशि की बंदरबांट करने में जुटा है। उक्त बातें सगड़ी क्षेत्र के विधायक वंदना सिंह की प्रतिनिधि संतोष सिंह टीपू ने सोमवार को कटान क्षेत्र के निरीक्षण दौरान कही।
उन्होंने कहा कि लगभग तीन माह पूर्व घाघरा नदी के कटान को लेकर जिलाधिकारी, मंडलायुक्त के साथ ही मुख्यमंत्री तक को कटान रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों से अवगत कराया गया। इस मामले में मंडल व जिला स्तर के अधिकारियों ने मौके का स्थलीय निरीक्षण भी किया और कटान क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को भी जांचा-परखा। जिम्मेदार विभाग द्वारा कच्छप गति से कराए जा रहे कार्यों को देख विधायक द्वारा नाराजगी भी जताई गई लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखा। कटान क्षेत्र पर सोमवार को निरीक्षण करने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि पहले नदी 200 मीटर दूर बहती थी और आज यह 10 मीटर की दूरी पर बह रही है। विभागीय लापरवाही के चलते किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन नदी की जलधारा में विलीन हो गई। साथ ही करोड़ों लागत की यह परियोजना भी अधर में लटक गई। उन्होंने कहा कि समय से यदि इस गंभीर समस्या पर ध्यान देते हुए कटान रोकने की कार्य किए गए होते तो आज यह स्थिति नहीं होती। श्री सिंह ने जिम्मेदार विभाग पर कटान रोकने के लिए बालू, मिट्टी, बांस-बल्ली डालकर आवंटित धनराशि का घोटाला करने का आरोप लगाया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)