आजमगढ़ : शेख मसूद इण्टर कालेज मे मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट — रमेश यादव
आजमगढ़। आज शेख मसूद इण्टर कालेज फरिहा मे 75वे स्वतंत्रता दिवस कोरोना गाइडलाइन को ध्यान मे रखते हुए बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। कालेज के प्रबन्धक अहमद मसूद द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत कबूतर उड़ा कर भारतवासियों के आजादी को याद दिलाते हुए बताया कि यह आजादी बड़े संघर्ष से हम लोगों को मिली है इस लिए अच्छी तालीम लेकर एक शिक्षित मजबूत नागरिक बनने कि कोशिश करनी चाहिए। इसी क्रम मे अपने स्कूल मे बच्चों के आनलाईन पढा़ई को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे अध्यापक बहुत ही अनुभवी और शिक्षण कार्य में कुशल हैं वे इमानदारी पूर्वक बच्चों को पढाते हैं। जिससे प्रभावित होकर अपने देश से बाहर सिंगापुर रह रहे बच्चे भी आनलाईन पढाई करते हैं। कालेज के अध्यापक विभिन्न कार्यक्रमों मे भाग लेकर दर्शकों को देश के प्रति भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तनवीर मसूद, शेख अहमद मसूद, अस्मा अल्वी, अस्मा खानाम,तारिक ख्वाजा, आदिल अमजद गजनवी, अस्मर खान,मोहम्मद आबिद,मोहम्मद एहसान, डाक्टर साद खान,नियाज हसन,हरमंदिर पाण्डेय, अबूबकर खान, जफर महमूद, मिर्जा ताबीश बेग,जीब्रान अमजद, डाक्टर कलीम, कमरूल हमीद, मोहम्मद शादाब, मनीष श्रीवास्तव ,डाक्टर फरहान अस्फर,डाक्टर फहीम बदर ,मोहम्मद शफाकत, पंरवेज आलम,नफीस अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)