आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार ईनामी अपराधी रिक्की जख्मी

Youth India Times
By -
0

मध्यप्रदेश पुलिस को भी थी अपराधी की तलाश
मुठभेड़ स्थल से बाइक व असलहा बरामद
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र में रविवार की रात हुई मुठभेड़ के दौरान 25000 का ईनामी अपराधी सूरज उर्फ रिक्की गोली लगने से जख्मी हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से बिना नंबर की प्लैटिना बाइक व असलहा बरामद किया है।
बरदह क्षेत्र के बक्शपुर तिराहे पर रविवार की रात वाहन चेकिंग कर रहे थानाप्रभारी विनय मिश्र को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि शातिर अपराधी सूरज सिंह उर्फ रिक्की सराय मोहन से बक्शपुर की ओर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाला है। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने घेरेबंदी करते हुए वाहन चेकिंग शुरू कर दी। रात करीब 11.30 बजे तम्मरपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक को पुलिस ने रोकना चाहा। पुलिस देख बाइक सवार वाहन मोड़ कर वापस तम्मरपुर की ओर भागने लगा। एसओ बरदह ने उसका पीछा करते हुए इसकी जानकारी जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम को दी। इस बाबत कंट्रोल रूम से प्रसारित की गई सूचना के आधार पर ठेकमा चैकी प्रभारी माखन सिंह ने सरायमोहन तिराहे पर घेरेबंदी कर ली। भाग रहा बाइक सवार बदमाश पुलिस की घेराबंदी देख ठेकमा स्वास्थ्य केंद्र से पहले स्थित ईंट भट्ठे पर जाने वाले मार्ग पर बाइक मोड़ा लेकिन बाइक फिसल कर गिर पड़ी। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश असलहे से फायर करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से बिना नंबर की प्लैटिना बाइक व 315 बोर का तमंचा तथा कारतूस बरामद किया। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि घायल बदमाश सूरज सिंह उर्फ रिक्की पुत्र विनोद सिंह क्षेत्र के पारा गांव का रहने वाला है। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिए जाने पर उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। इस संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि गिरफ्तार बदमाश सूरज उर्फ रिक्की हत्या व लूट जैसे संगीन वारदातों के लिए कुख्यात अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना है। उसके खिलाफ हत्या, लूट,डकैती, मूर्ति चोरी जैसे संगीन अभियोग जनपद के अलावा मध्यप्रदेश प्रांत के कई थानों में दर्ज हैं। हाल ही में इस अपराधी के ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 का ईनाम घोषित किया गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)