कांशीराम व आसरा आवास योजना के तहत लाभार्थियों को शीघ्र होगा आवंटन-उपजिलाधिकारी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। उपजिलाधिकारी बिल्थरारोड सर्वेश यादव ने कहा है कि कांशी राम आवास योजना व आसरा योजना में चयनित लाभार्थियों को शीघ्र ही आवास का आवंटन किया जाएगा। एसडीएम के बयान से चयनित लाभार्थियों में खुशी की लहर है। 
जनपद के बिल्थरारोड तहसील के डाकबंगला स्थित कांशी राम आवास योजना व आसरा योजना के तहत लाभार्थियों का चयन काफी समय पहले ही हो चुका है। परन्तु आवास के अब तक आवंटित न होने के चलते गरीब तबके के लाभार्थी इस कोरोना संक्रमण काल में भी किराए के मकान में रहने पर विवश हैं। जिससे उनकी जेब पर आर्थिक बोझ काफी बढ़ गया है। येन केन प्रकारेण ये लाभार्थी अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं। सभासद संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार टिंकू ने भी प्रशासन से तत्काल उन लाभार्थियों को आवास आवंटन की मांग की है ताकि कोरोना वायरस के दौर में बेरोजगार व मजबूर लाभार्थी इधर उधर भटकने को मजबूर न हो। आवास आवंटन के सम्बन्ध में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में वह पीओ डूडा से बातचीत कर शीघ्र ही आवास का आवंटन कराने का कार्य करेंगे। एसडीएम के आश्वासन के बाद लाभार्थियों में हर्ष की स्थिति है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)