आजमगढ़: पलिया कांड की जांच करने पहुंचे एससी एसटी आयोग के सदस्य

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट- सर्वेश पांडेय 
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में बीते दिनों हुए पुलिसिया तांडव की जांच करने एससी/एसटी आयोग के सदस्य बुधवार को पीड़ितों के घर पहुंचे। आयोग के सदस्यों के साथ एसडीएम व सीओ सगड़ी भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
गौरतलब है कि रौनापार थाना क्षेत्र पलिया बाजार में बीते दिनों मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट की गई। घटना इस जानकारी के बाद रात में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पलिया गांव में दबिश दी। आरोप है कि पुलिस पलिया गांव के प्रधान सहित अन्य लोगों के घरों में जेसीबी की मदद से तोड़फोड़ करते हुए घर पर मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता करने के साथ ही लूटपाट भी की। मामले को राजनैतिक दलों का समर्थन मिलने के बाद ग्रामीणों ने घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस बैकफुट पर आई और घटना के लिए जिम्मेदार बताए गए सीओ सगड़ी को स्थानांतरित कर दिया गया। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त किया गया। इस मामले की जांच के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान व अन्य सदस्यगणों में अनीता सिद्धार्थ, चंदू सरोज, अशोक कुमार सोनकर, अमित सोनकर उर्फ साधु तथा रामप्यारे राम आदि पलिया गांव पहुंचे। आयोग के सदस्यों ने पीड़ितों के घर जाकर गहनता से छानबीन की और पुलिसिया तांडव के बाबत ग्रामीणों से जानकारी ली। इस दौरान आयोग के सदस्यों के साथ एसडीएम सगड़ी व सर्किल के क्षेत्राधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)