आजमगढ़: एक और फर्जी गुरुजी गये जेल

Youth India Times
By -
0

दूसरे व्यक्ति के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के आधार पर गलत तरीके से कर रहे थे शिक्षक की नौकरी
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दूसरे व्यक्ति के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के आधार पर गलत तरीके से शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने वाले व्यक्ति को रौनापार पुलिस ने शुक्रवार की सुबह फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया है।

बताते हैं कि कानपुर नगर के बर्रा थाना क्षेत्र निवासी कमलनारायण मिश्रा पुत्र स्व. कपिलदेव मिश्रा विगत वर्ष 2011 में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक पद पर नियुक्त हुए थे। अपनी नियुक्ति के दौरान उन्होंने दूसरे के शैक्षिक प्रमाणपत्रों को प्रस्तुत कर फर्जी तरीके से नौकरी प्राप्त कर ली। शिक्षक विभाग में हुए फर्जीवाड़े की शिकायत पर कराई गई जांच के दौरान कमलनारायण मिश्रा की भी कलाई खुली और शिक्षा खंड हरैया में तैनात शिक्षक के खिलाफ रौनापार थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया। शुक्रवार की सुबह रौनापार थाने पर तैनात उपनिरीक्षक मदन कुमार गुप्ता को जानकारी मिली कि धोखाधड़ी के मामले में वांछित कमलनारायण मिश्रा क्षेत्र के दाम महुला स्थित विद्यालय के समीप मौजूद हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जिले में आए दिन फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किए जा रहे शिक्षकों के चलते शिक्षा जगत में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)