आजमगढ़: आपस में भिड़े दो ब्लाक प्रमुख दावेदार

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। पुलिस प्रशासन पंचायत चुनाव में भले ही कानून व्यवस्था ठीक होने के बड़े- बड़े दावे कर रहा हो ,लेकिन हकीकत इससे जुदा है। हकीकत तो यह है कि ब्लाक प्रमुख पदों के दबंग दावेदारों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रह गया है। जिसका बुधवार को उदाहरण देखने को मिला निजामाबाद क्षेत्र में जहां पर एक दबंग दावेदार ने प्रचार के दौरान रास्ते में दूसरे दावेदार से भिड़ गया। इसके बाद भी पुलिस यह मान कर किसी तरह की कार्य वाही करने से परहेज कर गई कि मामले तहरीर नहीं मिली है। दोनों पक्षों ने समझौता भी कर लिया है।
जिले में इस बार मिर्जापुर ब्लाक प्रमुख पद के दो दावेदारों के बीच घटना घटी है। यहां ब्लाक प्रमुख पद महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। एक दावेदार का आरोप है कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के खदवा गांव के पास बुधवार को दिन में दूसरे दावेदार ने अपने साथियों के साथ उस पर हमला बोल दिया। आरोप यह भी है कि दबंग ने दूसरे पक्ष की गाड़ी के शीशे भी तोड़े दिए। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची, मगर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। निजामाबाद एसओ शिव शंकर सिंह का कहना है कि अभी तहरीर ही नहीं मिली है। संभावतरू दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। अगर तहरीर मिलती है, कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले मेंहनगर में भी दो दावेदारों के बीच मारपीट और फायरिंग हो चुकी है। रानी की सराय के पूर्व ब्लाक प्रमुख पर भी जानलेवा हमले का आरोप लग चुका है। मेंहनगर में प्रमुख के एक दावेदार की पति का अपहरण भी हो चुका था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)