आजमगढ़ः असलहे के बल पर जमीन पर करवाया मेड़बंदी

Youth India Times
By -
0

एसडीएम निजामाबाद के न्यायालय में बंटवारा का मुकदमा है विचाराधीन
थाना दिवस पर शिकायतकर्ता ने लगाया प्रार्थना पत्र देकर लगाई गुहार
रिपोर्ट: रमेश यादव
आजमगढ़ः कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद आज महीने के चैथे शनिवार को निजामाबाद थाने में थाना दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर निजामाबाद तहसीलदार शैलेन्द्र प्रताप सिंह व एसएचओ धनन्जय शुक्ला ने फरियादियों की प्रत्येक समस्या को संज्ञान मंे लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी को मौके पर जाकर समस्या का गुणवत्तापूर्वक निष्पक्ष व नियत समय में निस्तारण करने का आदेश दिये। इसी क्रम में उक्त तहसील के उम्मा के पूरा गांव निवासी लालमणि पुत्र शरद यादव ने थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र दिये कि हमारे खेत जो गाटा संख्या 3322 जिसमें धारा 116 के अन्तर्गत बंटवारा का मुकदमा उपजिलाधिकारी निजामाबाद के न्यायालय में विचाराधीन है और लालमणि गाटा नम्बर 3322 पर काबिज हैं। लालमणि ने आरोप लगाया कि उक्त गाटा नम्बर में धान की फसल बोई गयी थी जिसको विपक्षी अरविंद यादव पुत्र दयाराम, संतोष पुत्र दयाराम यादव व अशोक, सूर्यप्रताप पुत्रगण रामाश्रय यादव द्वारा लाठी-डण्डे व कट्टे से लैस होकर फावड़े से खोदकर फसल को नष्ट करवाकर मेड़बन्दी करवाने का आरोप लगाया। इस बावत निजामाबाद पुलिस से बात करने पर बताया कि मामले में दोनों पक्षों से प्रार्थना पत्र दिया गया है। जांच के उपरान्त कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि उक्त थाना दिवस पर कुल 12 प्रार्थना पड़े जिसमंे से मौके पर किसी भी प्रार्थनापत्र का निस्तारण नहीं हुआ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)