आजमगढ़: चार ब्लाक प्रमुखों का निर्विरोध निर्वाचन तय

Youth India Times
By -
0

मिर्जापुर ब्लाक पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव की घोषणा के बाद गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो गई। जनपद के 22 ब्लाक मुख्यालयों पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच प्रमुख पद के लिए चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन किए। उधर प्रत्याशी व उनके समर्थक गुणा गणित बैठाने में रात-दिन एक किए हुए हैं। नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिले के चार ब्लाक प्रमुखों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। आइए इन सीटों पर नजर डालें जहां के प्रत्याशी व समर्थकों की बांछें खिली हुई हैं।

जनपद की ठेकमा सीट पर निर्दल प्रत्याशी दुर्गावती देवी का निर्विरोध चुनाव तय माना जा रहा है। यहां उन्हें पूर्व प्रमुख भूपेंद्र सिंह 'मुन्ना'  वरदहस्त प्राप्त होने के साथ ही बसपा का भी समर्थन मिल रहा है। यहां उनके खिलाफ कोई मैदान में नहीं उतरा। इसी तरह तरवां ब्लाक पर भाजपा समर्थित मतानू राम भी निर्विरोध चुनाव जीतने के लिए आश्वस्त हैं। इस सीट पर सपा के अधिकृत प्रत्याशी राजकुमार ने अपना नामांकन ही नहीं किया। इस वजह से इस क्षेत्र के सपा नेता व कार्यकर्ताओं में मायूसी है। इस सीट के लिए भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू तथा पूर्व प्रमुख अखंड प्रताप सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी लेकिन सपा उम्मीदवार के चुनाव मैदान से हट जाने के कारण अब यह अपने प्रत्याशी की जीत के प्रति आश्वस्त हैं। वहीं फूलपुर ब्लाक प्रमुख पद पर समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद रमाकांत यादव की पुत्रवधू अर्चना यादव भी निर्विरोध चुने जाने के रास्ते पर अग्रसर हैं। यहां भी उनके विपक्ष में कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरा। जनपद के लालगंज ब्लाक प्रमुख पद के लिए सपा समर्थित अमला देवी का भी निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। कारण कि यहां भी उनके खिलाफ किसी प्रत्याशी ने अपना पर्चा नहीं भरा। जनपद के मिर्जापुर ब्लाक पर हो रहा त्रिकोणीय मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है। इस सीट के लिए भाजपा समर्थित गीता जायसवाल, निर्दल हुमा तथा निर्दल प्रत्याशी के रूप में फिरती देवी अपना अपना भाग्य आजमा रही हैं। अब देखना यह है कि इस सीट के लिए ऊंट किस करवट बैठता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)