आजमगढ़: शिक्षा मित्रों से किया वादा पूरा करे सरकार-देवसी

Youth India Times
By -
0

सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में शिक्षामित्रों का आन्दोलन जारी
रिपोर्ट-राजेश सिंह
जहानागंज (आजमगढ़)। उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय आह्वान पर सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में ‘वादा निभाओ शिक्षा मित्र बचाओ’ अभियान के तहत अपनी स्थायीकरण की मांग को लेकर नए सत्र की शुरुआत से ही शिक्षा मित्र एक जुलाई से काली पट्टी बांध कर विद्यालय पर कार्य कर रहे हैं। शिक्षा मित्रों का विरोध प्रर्दशन बीसवें दिन भी अनवरत जारी रहा। जिलाध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार शिक्षा मित्रों से किया हुआ अपना वादा पूरा करे। सरकार अपने वादे को पूर्ण करके शिक्षामित्रों का हक पूरा करे। जिला महामंत्री हीरालाल सरोज में कहा कि शिक्षा मित्रों के साथ सरकार अनदेखी कर रही है। जबकि शिक्षामित्र शिक्षकों के बराबर ही विद्यालय पर कार्य करतें हैं। परंतु सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों का मानसिक शोषण किया जा रहा है। हमारी सरकार से मांग है कि शिक्षामित्रों के साथ किया गया अपना वादा पूरा करे। प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण मोहन उपाध्याय और मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षामित्र काली पट्टी बांधकर जो विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, यदि सरकार हमारी मांगों को यथाशीघ्र पूरा नहीं करती है तो यह आंदोलन आगे भी चलता रहेगा।
काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध करने वालों में राजेश सिंह, उपेंद्र यादव, विजय यादव, राकेश यदुवंशी, श्याम कन्हैया यादव, राजनाथ शर्मा, अरविंद, संजीव, अखिलेश, मंजू देवी, संगीता, गुड्डी, माधुरी, नर्मदा, सुनीता तथा अंशू आदि समेत दर्जनों शिक्षामित्र सम्मिलित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)