हंगामे के बाद मतदान प्रक्रिया रोकी गई, धरने पर बैठे भाजपा सांसद

Youth India Times
By -
0

एएसपी, पीएसी, समेत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात, वोटिंग स्थल छावनी में तब्दील

लखनऊ। प्रतापगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी क्षमा सिंह ने मतदान में धांधली का आरोप लगाया। इसके बाद वह समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गईं। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के प्रत्याशी के साथ सांसद संगम लाल गुप्ता, दो विधायक, समेत सैकड़ो भाजपा नेता धरने पर बैठे। जिला प्रशासन व डीएम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। एएसपी, पीएसी, समेत भारी पुलिस बल के साथ वोटिंग स्थल छावनी में तब्दील हुआ। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी क्षमा सिंह और उनके समर्थकों को समझाने एसपी (पूर्वी) सुरेंद्र द्विवेदी मौके पर पहुंचे। उनसे समर्थकों से नोकझोंक हो गई। उन्हें वापस लौटना पड़ा। भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों का कहना है कि जिलाधिकारी और एडीजी प्रेम प्रकाश इस्तीफा दें। दोनों अधिकारी शुरू से ही उनकी शिकायतों को नहीं सुन रहे हैं। हंगामा जारी है और मतदान प्रक्रिया ठप है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)