आजमगढ़: चढ़ने के प्रयास में गिरा, ट्रेन गुजरी, बाल-बाल बचा

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। आदर्श रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर शुक्रवार की शाम प्लेटफार्म पर मौजूद मुसाफिर उस वक्त सकते में आ गए जब चलती स्पेशल ट्रेन कैफियात एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास कर रहे युवक का पैर फिसल गया और युवक चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच जा गिरा। यह घटना देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी और यात्री भागकर मौके पर पहुंचे। अनहोनी की आंशका के बीच जब लोग ट्रेन चले जाने के बाद प्लेटफार्म के नीचे झांके तो युवक सही-सलामत मिला। तब जाकर वहां मौजूद लोगों की जान में जान आई। 
जीआरपी थानाध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान ने बताया कि शाम करीब 4.30 बजे आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से दिल्ली को जाने वाली कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई। स्टेशन से जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी एक युवक भागते हुए ट्रेन के पीछे की तीसरी बोगी में चढ़ने का प्रयास किया। युवक का हाथ स्लिप हो गया और वह नीचे जा गिरा। बताया जाता है कि ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच खाली जगह पर वह सीधे गिरा। युवक गिरने के बाद वहीं लेट गया था। यह सब दृश्य देखकर वहां मौजूद जीआरपी के हेड कांस्टेबिल सियाराम यादव व कांस्टेबिल उपेंद्र कुमार गोड़ दौड़कर मौके पर पहुंचे। तब तक तीन बोगी आगे बढ़ चुकी थी। ट्रेन गुजरने के बाद जीआरपी के जवान और अन्य मुसाफिर युवक को बाहर निकाला। युवक को हाथ व पैर में मामूली खरोंच आई थी। घटना से वह दहशत में आ गया था। युवक के साथ में ही उसके कुछ अन्य दोस्त थे उन्होंने जीआरपी को बताया कि युवक का नाम हरीश रावत 30 वर्ष पुत्र केश रावत है। वह दिल्ली का रहने वाला है। अजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र के नंदवा गांव के संतोष सिंह के घर आया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)