आजमगढ़: बाप के खून का प्यासा देश का जवान

Youth India Times
By -
0

घर में बंद कर दिया ताला, पिता खुले आसमान में रहने को मजबूर
पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की लगाई गुहार
-शुभम मद्धेशिया

आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी धूप नारायण सिंह ने अतरौलिया थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि मेरा छोटे पुत्र संतोष कुमार सिंह जो कि इस समय आर्मी में पोस्ट है मुझे जान से मारने की धमकी देता रहता है तथा जबरदस्ती संपत्ति को अपने नाम कराने को दबाव बना रहा है। मेरे द्वारा मना करने में आये दिन मुझसे मारपीट करता रहता है। अभी पिछले महीने छुट्टी पर आया था तब भी मारपीट करके गया हैं अब प्रतिदिन फोन से धमकी देता रहता है।

धूप नारायण सिंह ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद अपने दोनों बच्चों को काफी दुलार से पाल पोश कर बड़ा किया। बड़ा बेटा इधर-उधर मजदूरी करके हमारी और अपने परिवार की जीविका चलाता है, वहीं छोटा पुत्र विवाह के कुछ दिन बाद ही अपने ससुराल जीयनपुर में रहने लगा। अब संपत्ति को अपने नाम कराने का दबाव बना रहा है। जब हमने उससे अपना खर्चा मांगा तो वह खर्चा देने से भी मुकर गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। कई बार तो वह मेरे ऊपर हाथ भी उठा चुका है। पिछले महीने घर आया था मुझसे मारपीट करके चला गया। दो तीन दिनों से मुझे जान से मारने की फोन पर धमकी देता रहता है। जबरदस्ती घर के कमरों में ताला लगा दिया। इस समय घर रहने की व्यवस्था नहीं थी कुछ जमीन बेच कर घर बनवा रहा था उसी समय आकर काम भी रुकवा दिया। घर में ताला लगा देने के बाद खुले आसमान के नीचे तथा पास पड़ोस के लोगों के बीच रहकर अपना गुजर-बसर कर रहा हूं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)