आजमगढ़: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ग्राम प्रधानों को भेजा बधाई संदेश

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। सठियांव विकास खंड के 84 ग्राम पंचायतों में निर्वाचित हुए ग्राम प्रधानों को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा बधाई संदेश भेजा गया हैं । यह बधाई संदेश पत्र सहायक खण्ड विकास अधिकारी पंचायत कैलाश सोनकर ने गुरुवार को ग्राम प्रधानों को मुख्यमंत्री द्वारा भेजा गया बधाई संदेश वितरण किया।
कोरोना काल मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद निर्वाचित प्रधानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजे गए बधाई संदेश में मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया हैं कि देश ही नही सम्पूर्ण विश्व में 2020 से कोरोना वैश्विक माहमारी से जूझ रहा है। प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री के कुशल निर्देशन में टेस्टिंग व उपचार की व्यवस्थाओं को कोरोना नियंत्रण करने में लेखनीय सफलता प्राप्त की हैं । इस कार्य मे ग्राम पंचायतों में गठित निगरानी समितियों की अहम भूमिका रही हैं । निगरानी समितियों के माध्यम से लक्षणयुक्त व्यक्तियों की पहचान व समय से दवाओं का वितरण कोरोना की दूसरी लहर से निपटने हेतु राज्य सरकार की रणनीति का महत्वपूर्ण भाग रहा हैं । विशेषज्ञों द्वारा बताई गई कोरोना की तीसरी संभावित लहर के पूर्व हमें अपने टीकाकरण अभियान की गति को तेज करने की आवश्यकता है । साथ ही आने वाले समय मे अन्य संक्रामक विमारियों से जनमानस एवं खास तौर पर बच्चों को सुरक्षित करना है । इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रधानमंत्री के मेरा गांव कोरोना मुक्त गाँव के ध्येय को साकार करने हेतु मेरा आग्रह हैं। प्रदेश सरकार के निम्नलिखित अभियानों में अपना सक्रिय योगदान देने का कष्ट करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)