आजमगढ़: एम्बुलेंस कर्मियों के समर्थन में उतरे प्रवीण सिंह

Youth India Times
By -
0

कहा कोरोनाकाल में एंबुलेंस कर्मियों पर फूल बरसाने की बात करने वाली सरकार अब उनके ऊपर लठ्ठ बरसाने की बात कर रही है
आजमगढ़ 29 जुलाई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने महिला अस्पताल पहुंचकर आंदोलनरत एंबुलेंस ड्राइवरों एवं ईएमटी से मुलाकात किया। उनके आंदोलन को कांग्रेस पार्टी के तरफ से पूर्ण समर्थन दिया। ज्ञातव्य है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा था कोरोनाकाल में एंबुलेंस कर्मियों पर फूल बरसाने की बात करने वाली सरकार अब उनके ऊपर लठ्ठ बरसाने की बात कर रही है सरकार ने एस्मा लगा कर 500 से ऊपर एंबुलेंस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।

एंबुलेंस कर्मियों को समर्थन देने जिला महिला अस्पताल पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा एंबुलेंस कर्मी कोरोना काल जैसी महामारी के समय अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को अस्पताल पहुंचा कर उनके जीवन रक्षा का कार्य किया था उन्हें आज बर्खास्त कर दिया गया। उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। आंदोलनकारी एंबुलेंस कर्मियो के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हे डरा कर उनके आँदोलनो को कुचला जा रहा है। सारी आउटसोर्सिंग कंपनियां पहले लाखों रुपए लेकर नियुक्ति करती हैं कुछ दिन बाद कोई ना कोई बहाना ढूंढ कर उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर पुनः लाखों रुपये लेकर नई नियुक्तियों का खेल करती हैं। इस सरकार में लूट मची हुयी है ऐसे मामलों में स्वास्थ्य मंत्री से लेकर स्वास्थ्य सचिव तक सबकी मिली भगत होती है। कांग्रेस पार्टी एंबुलेंस कर्मियों के समर्थन में पूरी तरह उनके साथ खड़ी है हम सरकार से मांग करते हैं सरकार एंबुलेंस कर्मियों की सारी मांगे शीघ्र पूरी करें और उन पर लगाए गये मुकदमो को तत्काल वापस ले अन्यथा एंबुलेंस कर्मियों के समर्थन में कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)