हिंदू युवा वाहिनी के नेता को मारी गोली

Youth India Times
By -
0

पूजा पाठ और प्रबंधक कमेटी के सचिव के बीच मारपीट के बाद बढ़ा बवाल
वाराणसी। वाराणसी के भेलूपुर थाना के दुर्गाकुंड क्षेत्र में रविवार शाम सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। खोजवां स्थित संतोषी माता मंदिर के पुराने विवाद में रविवार रात पुजारी अभिषेक पांडेय 30 वर्ष को गोली मार दी गई। इस दौरान फायरिंग के आरोपी मंदिर प्रबंध कमेटी के सचिव अतर सिंह 45 वर्ष और उसके भाई राजबहादुर सिंह 40 वर्ष को मंदिर के पुजारी और मुहल्ले के आक्रोशित लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट घायल कर दिया। भेलूपुर पुलिस ने घायलों को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
हिंदू युवा वाहिनी के महामना मदन मोहन मालवीय मंडल के उपाध्यक्ष को गोली लगने की सूचना पर अस्पताल पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उधर, प्रबंध कमेटी के सचिव और भाजपा नेता के घायल होने की सूचना पर राज्यमंत्री समेत कई पदाधिकारी पहुंचे।
एहतियातन इलाके में एक गाड़ी पीएसी और भेलूपुर सहित लंका थाने की फोर्स तैनात कर दी गई है। डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने बताया कि गोली से घायल अभिषेक खतरे से बाहर है। पूजा पाठ और प्रबंधक कमेटी के सचिव के बीच मारपीट और फायरिंग मामले की जांच की जा रही है।
भेलूपुर थाना अंतर्गत खोजवा के शक्तिनगर में संतोषी माता मंदिर के ट्रस्टी व भाजपा नेता अतर सिंह और उनके भाई राजबहादुर सिंह की मंदिर के पुजारी रमाकांत पाठक के बीच पिछले चार-पांच साल से विवाद चला आ रहा है। लगभग रात 8 बजे ट्रस्ट के सचिव राजबहादुर सिंह मंदिर में गए और पुजारी अभिषेक पांडेय से विवाद कर लिया।
मारपीट के दौरान राजबहादुर सिंह की सूचना पर पहुंचे बड़े भाई अतर सिंह ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। अभिषेक पांडेय के बाएं बांह में गोली जा लगी। उसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती अतर सिंह के भाई राज बहादुर सिंह संस्कृत यूनिवर्सिटी में कर्मचारी हैं।
घायलावस्था में कहा कि मंदिर में अवैध तरीके से लोग गांजा और जुआ खेलते हैं। महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ की जाती है। देर शाम एक महिला से मंदिर के पुजारी ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारापीटा गया।
घटना के बाद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक की भूमिका में रही। स्थिति ऐसी हो गई कि कार्यकर्ताओं के हुजूम को संभालना पुलिसकर्मियों के लिए मुश्किल हो गया। मौके पर भेलूपुर, लंका थाने की फोर्स मौजूद रही। डीसीपी काशी जोन अमित कुमार, एडीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी, एसीपी चक्रपाणि त्रिपाठी को हालात काबू करने में पसीने छूट गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)