आजमगढ़: पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज वकीलों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे चेताया नहीं मिलेगा न्याय तो करेंगे चक्का जाम

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट- रविप्रकाश सिंह 
आजमगढ़। फूलपुर तहसील बार एसोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाया और न्यायिक कार्य से विरत रहे। साथ ही बार के अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर न्याय नहीं मिला तो अधिवक्ता समाज सड़क जाम कर प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार फूलपुर को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा।
बताते चलें कि फूलपुर तहसील के अधिवक्ता अनिल पांडेय पवई थाना क्षेत्र के औराडांड़ गांव की निवासी हैं। बीते दिनों उनके व उनके परिवार पर आपसी रंजिश के चलते प्राणघातक हमला किया गया। इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी मुकामी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अधिवक्ता व उसके परिजनों पर हुए प्राणघातक हमले की खबर पाकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त था। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज अधिवक्ताओं में शुक्रवार को उबाल आ गया। फूलपुर तहसील के संघ भवन में शुक्रवार को अधिवक्ताओं की आपात बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ने की। इस दौरान संघ के महामंत्री घनश्याम तिवारी ने अधिवक्ता अनिल पांडेय व उनके परिवार पर हुए प्राणघातक हमले के संबंध में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर रोष जताया। साथ ही एक अन्य अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह उर्फ धीरज सिंह के खिलाफ की गई गैंगस्टर की कार्रवाई की भी निंदा की गई। इस संबंध में अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार फूलपुर पवन कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित पक्षों को न्याय दिलाने की मांग जोरशोर से उठाई। साथ ही प्रतिनिधिमंडल में चेताया कि यदि एक सप्ताह के भीतर दोनों मामले में न्याय नहीं मिला तो अधिवक्ता समाज धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। अंत में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। इस अवसर पर महेंद्र यादव, प्रदीप सिंह, नीरज पांडेय, उपेंद्र सिंह, जितेंद्र यादव, इकबाल, देशराज यादव, विजय सिंह, अंगद यादव, कमलेश, इश्तियाक अहमद सहित तमाम अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)