पुलिस से लाचार भाजपा विधायक डीजीपी के आगे गिड़गिड़ाए

Youth India Times
By -
0

कहा, पुलिस को रोकें, जमीनों पर जबरन कब्जा कराने की प्रवृत्ति बढ़ी
वाराणसी। मुख्य सचिव आरके तिवारी व डीजीपी मुकुल गोयल ने रविवार को सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बनारस के विकास कार्यों और पुलिसिंग का फीडबैक लिया। भाजपा विधायकों ने डीजीपी से अपना दुखड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि जमीनों पर जबरन कब्जा कराने की पुलिस की प्रवृत्ति बढ़ी है। इस पर रोक लगायी जानी चाहिए। यह भी बताया गया है कि दो लोगों के विवाद में बेवजह लोगों को पर मुकदमा दर्ज कर दिया जा रहा है। इससे अराजकतत्वों का मन बढ़ जा रहा है। सभी ने ग्रामीण थानों को और सशक्त करने की जरूरत बतायी।
मेयर मृदुला जायसवाल ने सुझाव दिया कि हर जोन में महिलाओं के लिए अलग पुलिस चौकी स्थापित की जाए। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि पवन चौबे ने मांग उठायी कि एसपी ग्रामीण का दफ्तर भी जिला मुख्यालय पर ही खोले जाने का प्रबंध हो। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने संकटमोचन मंदिर सहित सड़क पर स्थित पुलिस चौकियों को शिफ्टिंग की बात रखी। इसके पहले नवागत डीजीपी से जनप्रतिनिधियों का परिचय कराया गया। बैठक में माननीय महापौर मृदुला जायसवाल, एमएलसी अशोक धवन व लक्ष्मण आचार्य, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, डॉ. अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल के प्रतिनिधि के तौर पर जगदीश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)