उपश्रमायुक्त की सेवानिवृत्ति पर शारदा साहित्य परिषद की तरफ से किया गया विदाई समारोह का आयोजन

Youth India Times
By -
0

-मंजू शर्मा

बिंद्राबाज़ार।आज़मगढ़ के लोकप्रिय गरीब मजदूरों के मसीहा उपश्रमायुक्त आज़मगढ़ में अपनी लंबी सेवा देने के बाद उनकी सेवा निवृत्ति पर शारदा साहित्य परिषद की तरफ से होटल तरुन इन मंडया में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कोरोना के खतरे को देखते हुए बहुत सीमित लोगो को इस समारोह में बुलाया गया था।इसमें मुख्य अतिथि उपश्रमायुक्त रोशनलाल जी और अति विशिष्ट अतिथि उनकी धर्म पत्नी थी।इस कार्यक्रम का संचालन शारदा साहित्य परिषद के अध्यक्ष समाजसेवी प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी जी ने अपने करुण मार्मिक गीतों से उपस्थित सभी लोगों की आँखों को गीला कर दिए।आईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक संजय कुमार पांडेय ने भी अपनी कविता से लोगो के दिलों को भावविभोर कर दिए।अपने स्वागत से भावविह्वल नम आंखों से उपश्रमायुक्त रोशनलाल जी ने कहा कि मैंने हर जगह अपनी सेवा दी मगर जो प्यार मुझे आज़मगढ़ में मिला मुझे वह प्यार सम्मान कही नही मिला मुझे अपने लोगों से विछुड़ कर जाना काफी कष्ट दे रहा है मैं जब तह रहूंगा आज़मगढ़ के लोग मुझे हमेशा याद आते रहेंगे।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैंने अपने सेवा काल मे अपने पिता जी की 2 बातों को गीता की तरह माना पहली कोई गरीब मजदूर परेशान न हो और दूसरा गरीब मजदूरों के उत्थान के लिए जितना हो सके उतना करो।मैंने अपने सेवाकाल मे पिता जी के इन्ही 2 कही हुई बातों को गीता की तरह माना और उसी को चरितार्थ किया।इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशिकांत पांडेय,देवेंद्र सिंह,स्टेनो अनिल सिंह,वरिष्ठ सहायक सुरेश चंद,संदीप विश्वकर्मा,सूरज वर्मा,आईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश दुबे, जिला संयोजक मनोज पांडेय,मंडल मीडिया प्रभारी विवेकानद पांडेय,निज़ामाबाद तहसील उपाध्यक्ष राहुल पांडेय,शारदा साहित्य परिषद के संगठन मंत्री त्रिभुवन नरायन सिंह आदि लोगों ने उन्हें मालार्पण कर स्मृति चिन्ह देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की। अंत मे शारदा साहित्य परिषद के महामंत्री संजय सिंह ने आये हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किये।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)