आजमगढ़: आईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन निजामाबाद इकाई की बैठक सम्पन्न

Youth India Times
By -
0

-रमेश यादव
आजमगढ़। आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन तहसील निजामाबाद की एक आवश्यक बैठक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में गंभीरपुर बाजार में विकास मेमोरियल इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। बैठक का संचालन संजय कुमार पांडे ने किया बैठक में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी मोहम्मदपुर संतोष नारायण गुप्ता और अति विशिष्ट अथिति गंभीरपुर थाना अध्यक्ष ज्ञानू प्रिया थी। वीडिओ संतोष कुमार गुप्ता ज्ञानू प्रिया और चौकी इंचार्ज गंभीरपुर सतीश चंद यादव को कोरोना वारियर्स का प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया। बैठक में संगठन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया तथा निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित किया गया संगठन के बाहर से आए पत्रकारों को संगठन में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी व सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में निष्पक्ष निर्भीक होकर पत्रकारिता करें और कहीं भी कोई समस्या आती है तो तो संगठन आपके हक और लड़ाई के लिए हमेशा खड़ा रहेगा एसोसिएशन के एक सदस्य वह मुबारकपुर के पत्रकार दिनेश कुमार मौर्या के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई वरिष्ठ पत्रकार मास्टर अंसार ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है पत्रकार को सेवा भाव से निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए किसी के प्रति पत्रकार को पक्षपात नहीं करना चाहिए कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक राहुल कुमार पांडे ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अतिथियों वह पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर श्याम जी उपाध्याय मंडल उपाध्यक्ष, मकसूद अहमद आजमी पूर्वांचल प्रभारी ,अनिल कुमार सिंह जिला संरक्षक,जिला मंत्री नुरूलेन, अभिषेक उपाध्याय,निजामाबाद तहसील अध्यक्ष राजेंद्र यादव,निजामाबाद तहसील महामंत्री विजय विश्वकर्मा ,निजामाबाद तहसील संरक्षक पंकज पांडे, तहसील मीडिया प्रभारी शुभम दुबे,शिवम पाठक ,जय हिंद यादव,मेहनगर तहसील अध्यक्ष बृजभूषण रजक,मार्टिनगंज तहसील अध्यक्ष विनोद यादव, राजेंद्र प्रसाद, विपिन सिंह ,आफताब आलम, जितेंद्र मौर्य ,नरेंद्र यादव ,रामभवन यादव ,जयहिंद यादव,रामसनेही, शिवलाल यादव आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)