सीएम योगी दिल्ली रवाना, फेरबदल की अटकलें तेज

Youth India Times
By -
0

पीएम मोदी और शाह से हो सकती है मुलाकात, एके शर्मा के भविष्य को लेकर भी कुछ तय हो सकती है रणनीति
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। माना जा रहा है कि यहां वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इसी के साथ ही यूपी में फेरबदल की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं। बता दें कि सीएम योगी के आगमन को लेकर गाजियाबाद की साहिबाबाद पुलिस अलर्ट पर है। इसकी वजह ये है कि पहले सीएम योगी दोपहर सवा दो बजे हिंडन पर उतरेंगे और फिर यहां से उनका काफिला दिल्ली जाएगा। सीएम योगी आज दोपहर साढ़े तीन बजे तक राजधानी पहुंचेंगे और आज रात यहीं गुजारेंगे। कहा तो ये भी जा रहा है कि शुक्रवार को वह प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि चर्चाएं हैं कि सीएम योगी की इन बैठकों में आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी और रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही यूपी में संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार पर बातचीत संभव है। वहीं एके शर्मा के भविष्य को लेकर भी कुछ तय हो सकता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)